लौकी की ऑर्गेनिक खेती 


प्यारे किसान बंधुओं आप सबके लिए आज लौकी की ऑर्गेनिक खेती के विषय में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है, उम्मीद है आप सबको यह बेहद पसंद आएगी । 

लौकी की ऑर्गेनिक खेती करना इतना जरूरी क्यों है ?

लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसे लोग कई तरह से इस्तेमाल करते है, कुछ लोग इसका जूस बनाते है तो कुछ लोग इसे सब्ज़ी के रूप में बड़े चाव से खाते है तो कुछ लोग इसकी मिठाई तक भी बना डालते है।
अब यदि किसी भी चीज की इतनी पूछ हो और वो इतने तरीके से इस्तेमाल की जाती हो तो जाहिर सी बात है कि उसको उगाने हेतु रासायनिक खादो का प्रयोग किया जान बेहद नुकसानदायक सिद्ध होगा ।

ऑर्गेनिक लौकी उत्पादन के लिए कृपया  वीडियो देखे । 




लौकी की ऑर्गेनिक खेती कैसे करें ? 

लौकी की ऑर्गेनिक खेती करना ना तो बेहद जटिल है और ना ही बेहद आसान है, परन्तु यह अगर तरीके से किया जाय तो बहुत ही जल्द एक व्यक्ति को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है, अमूमन किसान भाई ऐसी जानकारियों से वंचित होते है ।
जिसे थोड़ी बहुत जानकारी होती भी है वो कोई निर्णय नहीं ले पाते ।
ऊपर दिए हुए वीडियो में लौकी की ऑर्गेनिक फार्मिंग के विषय में बेहद सटीक और विस्तृत जानकारी उपलब्ध है आप सब एक बार वीडियो को अवश्य देखें ।

ऑर्गेनिक लौकी उत्पादन के  क्या  लाभ है ?

यदि हम बाज़ार से कोई भी बेकार समान अपने परिवार हेतु नहीं खरीद सकते तो फिर बाज़ार में हम कोई भी बेकार सामन बेचने के अधिकारी भी नहीं होते । 

जिस तरह दुनिया का विकाश तेजी से हो रहा है उसी तरह लोगों की मांग भी बढ़ती जा रही है, इस मांग को देखते हुए बहुत से लोग रासायनिक खादो और कीटनाशकों का बहुतायत प्रयोग कर रहे है जिससे उनको फसल की तो अच्छी पैदावार मिल जा रही है परन्तु जो उसका उपयोग कर रहा है वो तरह तरह कि बीमारियों का शिकार हो रहा है ।

1:–  ऑर्गेनिक लौकी उत्पादन से फसलों का अच्छा दाम मिलेगा ।

2:–    ऑर्गेनिक लौकी की मांग बाज़ार में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ।

3:–      ऑर्गेनिक लौकी से बनाया हुआ व्यंजन बेहद स्वादिष्ट और गुणों से भरपूर होता है ।

4:–     ऑर्गेनिक लौकी का बहुत ज्यादा उपयोग जूस के लिए किया जाता है ।


लौकी की बुआई विधि और बोने का सही समय क्या है ये सब इस वीडियो में निहित है, यदि ये लेख आप सबको पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।