बेकार पत्तियों से बनाए ऑर्गेनिक खाद 

घर के आस पास पड़ी बेकार पत्तियों को इकट्ठा करिए और उनसे बना लीजिए अपने फूलों और सब्जियों में डालने के लिए सोने से भी महंगी खाद । 


क्या पत्तियों से खाद अपने घर पर बनाना संभव है ? 

बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न है, प्रकृति हमे जो कुछ भी देती है वो पुनः उसे वापस किसी ना किसी अन्य रूप में लेे लेती है, अब बात करें पत्तियों से खाद बनाने की तो यह बेहद आसान और बढ़िया तरीका है प्रकृति को सही फॉर्मेट में सही चीज वापस करने का । 
अपने हाथों से बनाई खाद बिल्कुल अनमोल होती है आप उसका कोई मोल नहीं लगा सकते है साथ है साथ एक बात और है कि इस खाद केबॉर्योग से उगाई जाने वाली सब्जी भी बिल्कुल ऑर्गेनिक एवं शुद्ध होगी । 

आइए जानते है कैसे बनाया जाता है पत्तियों से खाद 

     ( बनाने की जानकारी इस वीडियो में दी गई है )

 

पत्तियों से बनी यह खाद काला सोना कहलाती है 

पत्तियों से बना ये खाद काला सोना कहलाता है और इसकी कीमत असली सोने से कहीं ज्यादा है, क्योंकि सोना आपके शरीर की सुंदरता बढ़ा सकता है या फिर सोने से आप अपने लिए कुछ जरूरी चीज लेे सकते है परन्तु इस प्रकार के सोने से आप प्रकृति की रक्षा के साथ साथ अपने परिवार की सेहत और सुरक्षा बड़े आराम से कर सकते है । 


अपने घर के पास से सूखे पत्तियों से बनाया गया कंपोस्ट सीधा बीज लगाने के लिए उपयोग किया जा सकता है 

  • सूखी पत्तियों से बनाई जाने वाली कंपोस्ट खाद का उपयोग सीधे बीज लगाने के लिए किया जा सकता है बाकी अन्य खादों में सीधे बीज नहीं लगाया जा सकता है । अन्य खादो में कुछ मिट्टी का भी इस्तेमाल करना पड़ता है, परन्तु पत्ती से बनाई गई कंपोस्ट डायरेक्ट बीज बोने के लिए इस्ताल की का सकती है । 




यदि आपको लेख पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने किसान भाइयों तक अवश्य पहुंचाएं ।