सरसो की खली एक जैविक खाद
प्यारे किसान भाइयों आज आप सब के लिए एक और नई जैविक खाद की जानकारी प्रस्तुत कर रहा हूं इसमें पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा के साथ साथ पैदावार बढ़ाने के गुण भी प्रचुर मात्रा में है ।
सरसो की खली फसलों के लिए वरदान है
सरसों की खली में नाइट्रोजन की काफी मात्रा होती है जो फसलों कि बढ़वार में बेहद सक्रिय भूमिका का निर्वहन करती है । फसलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण तत्व नाइट्रोजन फास्फोरस और पोटाश की अच्छी मात्रा होने से इसका उपयोग गांव में अधिकतर होता है ।
अधिक जानकारी हेतु कृपया विडियों को पूरा देखें
पुराने जमाने से लोग करते है उपयोग
पुराने ज़माने से लोग इसका कई तरीके से उपयोग करते आ रहे है, पशुओं को खिलाने से लेकर खेत में पौधों कि जड़ों में घोलकर डालने तक इसका बहुतायत रूप से उपयोग किया जा रहा है । पुरातन काल से लोग अलग अलग रूपों में इसका उपयोग करते आ रहे है ।
यदि लेख पसंद आया हो तो ये इंफॉर्मेशन औरों तक भी पहुंचाएं ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.