नयी तकनीकी से अब छत पर उगाये हरा चारा
प्रिये किसान भाइयों एवं मेरे गौपालक प्रेमियों नमस्कार आप बताते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि अब आप गाँव के साथ साथ शहर में भी अपने छत पर हरा चारा उगाकर गौपालन प्रारम्भ कर सकते है। यदि आप गौपालन के शौक़ीन है तो यह लेख सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।
क्या है ये तकनीकी ?
हीड्रोपॉनिक फार्मिंग नामक यह तकनीकी किसानो के लिए बरदान साबित हो रही है, आज किसानो के लिए प्रमुख समस्या यह है कि उनके द्वारा खेत में लगायी गयी हर फसल को जानवर नुकसान पंहुचा देते है और खेत उगाई जाने वाली फसल को काट कर लाना और फिर उसकी प्रोसेसिंग करने के बाद पशुओं को खिलाना काफी महंगा पड़ता है। अब किसान गुणवत्ता से भरपूर फसल अपने छत पर या घर के बाहर पड़ी खाली जमीन पर आसानी से पशुओ के चारे का उत्पादन कर सकते है।
नोट :- पूरी वीडियो देखिये और समझिये इस पूरे प्रोसेस के बारे में।
बेहद कमाल की है ये तकनीकी
हीड्रोपॉनिक्स ताकीकी बेहद कमाल की है इसके जरिये किसानो को लाभ के साथ साथ उनके पशुओं को हरे चारे की भी प्राप्ति हो रही है। इस तकनीकी से उगाये गए हरे चारे में नुट्रिएंट भरपूर मात्रा में पाए जाते है जिससे पशु स्वस्थ रहने के साथ साथ अधिक दुग्ध भी देना प्रारम्भ कर देते है। इस तकनीकी किसानों के लिए आमदनी की सम्भावनाये अधिक बढ़ गयी है।
शहर के नजदीकी गौशाला में दे सकते है सप्लाई
बहुत से गौपालक इस तकनीकी को अपनाना शुरू कर चुके है, यदि किसान भाई चाहे तो इस तकनीकी का उपयोग करके अपने नजदीकी निजी गौशालाओं से संपर्क करके वहां इस हरे चारे की सप्लाई दे सकते है जिससे उन्हें लाभ के साथ साथ ख्याति भी प्राप्त होगी।
यदि आपको लेख पसंद आया हो तो इसे अन्य किसान भाइयों तक जरूर पहुचायें।

0 टिप्पणियाँ
Thanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.