बनाइये गोबर से गमले और कमाइए बेहिसाब  

इस प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है और हम प्रकृति से बहुत कुछ लेकर उसका नया रूप बनाकर उपयोग में लाते है, कई बार हमारे द्वारा बनाये गए पदार्थ सीधे प्रकृति को नुक्सान पहुंचाते है  इसमें प्लास्टिक की चीजे प्रमुख रूप से है।  यदि हम अपने आस पास देखें तो बहुत सी ऐसी नयी चीजे है जिनका इस्तेमाल करके हम प्रकृति के अनुकूल बहुत से ऐसे नए पदार्थ बना सकते है जो प्रकृति को सहायता प्रदान कर सके। आज के इस अंक में  आप सबके लिए प्रस्तुत है गोबर से बनाया जाने वाला गमला जिसकी मदद से आप बना सकते है लाखो का कारोबार।  

इस समय बहुत सी नई रोजगार परक सम्भावनाये निकल कर आ रही है जिनको यदि समय रहते शुरू किया जाय तो बहुत ही जल्द एक बढ़िया नाम और पैसा बनाया जा सकता है।  


गोबर का गमला क्यों बनाते है ?

गोबर का गमला बनाने के लिए एक वैज्ञानिक और वैदिक कारण दोनों है, क्योकि यदि हम गोबर का गमला बनाते है तो उसके जरिये हम प्राकर्तिक उत्पाद बनाने वालो की श्रेणी में खड़े हो जाते है साथ ही साथ आजकल प्लास्टिक का जमाना चल रहा है और नर्सरी में पाली बैग्स का इस्तेमाल होता है परन्तु यदि हम ऐसे छोटे छोटे गोबर और मिटटी से मिलकर पाली बैग टाइप के गमले बनाना शुरू करे तो नर्सरी में लगने वाले करोणो प्लास्टिक की थैलियों को ख़त्म कर सकते है।  


 गोबर का गमला कैसे बनाया जाता है ? 

गोबर का  गमला बनाने के लिए कोई ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी है बस एक छोटी से मशीन लगवानी है और गोबर तथा मिटटी को इकठ्ठा करके दोनों को मिलकर कार्य शुरू कर देना है और हाँ मिटटी चिकनी वाली होनी चाहिए एवं प्रतिशत की यदि बात करे तो गोबर 80 % और मिटटी २०% तक इस्तेमाल की जाय तो गमला सुन्दर मजबूत और टिकाऊ बनेगा।  

नीचे संलग्न वीडियो में आप गमले को बनाने की पूरी कार्यप्रणाली चेक कर सकते है।  



                                    


यदि गौमाता और प्रकृति की असली सेवा करनी है तो गौ निर्मित उत्पाद को अवश्य खरीदे और गौ रक्षा में अपना योगदान अवश्य दें।  

गोबर के गमले से कैसे होता है प्रकृति में सुधार ? 

गोबर का गमला बहुत ही उपयोगी और पौधों के लिए एक जरूरी खाद की तरह होता है।  जैसा की हम सभी जानते है की यदि हम गोबर के गमले का इस्तेमाल करे तो जब हमारे द्वारा लगाए गये पौधे ज्यादा बढ़ने लगते है तो हम उन्हें गमले सहित मिटटी में लगा सकते है, इससे जा गोबर मिटटी के संपर्क में आएगा तो वह तुरंत खाद बनने की प्रक्रिया स्टार्ट कर देगा और हमारे पौधे की जड़ों के विकास में सहयोगी भी सिद्ध होगा।  


क्या गोबर का गमला सस्ता होता है ? 

यह बिलकुल वाजिब और सही प्रश्न है गोबर का गमला बनाने में बहुत ज्यादा खर्चा नहीं आता है और न ही इसको बनाने में ज्यादा समय लगता है साथ ही साथ यह प्रकृति के लिए लाभकारी भी है तो यह कही से भी महंगा नहीं हो सकता क्योकि हम प्रकृति से जब इतना सबकुछ लेते रहते है तो प्रकृति को देने हेतु ऐसे मौके पर पीछे नहीं हटना चाहिए।  


क्या गोबर का गमला गौ रक्षा की तरफ एक क्रांतिकारी हटकते रहते है कदम साबित करेगा ? 

गोबर का गमला यदि लोग अपनाना शुरू कर दे तो बहुत जल्द ये जो छुट्टा जानवर चारो तरफ भटकते रहते है उनके भटकने की प्रक्रिया ख़तम हो जायेगी। और गौपालन में भी कुछ क्रांतिकारी  बदलाव आने शुरू हो जाएंगे जिस दिन लोगों ने मान लिया की प्रकृति को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है उस दिन बहुत बड़ी क्रांति शुरू हो जाएगी।  


यदि आप लोगों को लेख समझ आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने सहयोगियों तक अवश्य पहुचाये।