बिना लागत वाली गुलाब की खेती और बचाइए फसल कमाइए पैसा
प्यारे किसान भाइयों आज की पोस्ट आपकी ज़िन्दगी सकती है क्योकि इस समय उत्तर प्रदेश एवं उससे लगे सीमावर्ती राज्यों में एक बेहद गंभीर समस्या ने घर कर रखा है। किसान कितनी भी मेहनत करके फसलों की बुआई क्यों न करे उसको नुक्सान पहुंचाने हेतु छुट्टा जानवर धावा बोल देते है, और सारी मेहनत पर पानी फेर कर पूरी फसल चट कर जाते है। आप सब के लिए एक बेहद ही अहम् जानकारी लेकर आया हूँ कृपया पूरा आर्टिकल पढ़िए और इस पर अमल कीजिये।
खेत की मेड़ो पर देसी गुलाब लगाकर उसकी बाड बनायीं जाय
यदि किसान भाई इस बारिश में अपने खेत की मेढ़ों पर गुलाब की कलम लगा दें तो सारी कलम लग जाएगी और खेतो के चारों किनारों पर एक बाड बन जायेगी इससे फायदा यह होगा की कोई भी जानवर नुक्सान नहीं पंहुचा पायेगा। यदि एक बीघा खेत के चारो तरफ गुलाब लगा दिया जाय तो काम से काम 10 किलोग्राम फूल हर तीसरे चौथे दिन मिलना चालू हो जायेग। गुलाब अपने सीजन में २०० से २५० रुपये किलो तक बिकता है, अब आप स्वयं सोचिये यदि आप एक बीघा से महीने के एक कुंतल तक का यदि उत्पादन कर लेते है तो कम से कम 20000 हजार रुपये की आमदनी कर सकते है, यह बहुत ही फायदे का सौदा साबित होगा।
कब और कैसे लगाया जाय ?
आजकल देशी गुलाब हर घर में दिख जाएगा किसी किसी के यहाँ इसके बहुत सारे पौधे होते है बस काम ये करना है कि लोगों के यहाँ से गुलाब की चार चार पांच पांच डांडिया काट लेना है और उसको घर पर लाकर उसकी कलम बनाकर एक जूट वाले बोरे में लपेट कर दो दिन के लिए रख देना है, उसके बाद हर कलम को एक एक फ़ीट की दूरी पर लगा देना है जिससे शुरुआत में निराई गुड़ाई और खाद इत्यादि डालने में आसानी हो।
कौन सा समय सबसे उपयुक्त होता है ?
देशी विधि से लगाने हेतु गुलाब की कलम की रोपाई जुलाई के महीने में सर्वोत्त्तम होती है क्योकि ऐसे समय में कोई भी पौधा लगाया जाय सब लग जाता है, और सबसे बढ़िया बात यह है की इस महीने में की ग्रोथ बहुत तेज होती है।
गुलाब के उत्पादन के बाद उसका क्या करे ?
अपने गाँव क्षेत्र के माली से संपर्क करे साथ ही साथ अपने क्षेत्र के नजदीक वाली मदिरों के पास फूलों वाली दूकान से संपर्क स्थापित करें, यदि यह सब संभव न हो पाए तो गुलाब से गुलाब जल बनाकर उसको अपने अड़ोस पड़ोस के मिठाई के दुकानदार और किराना स्टोर वालों को पैक करके बेच सकते है।
यदि आपको लेख पसंद आया हो तो कृपया ब्लॉग को अपनी ईमेल आईडी डालकर फॉलो करे ताकि हमारी अन्य अपडेट आप तक समय से पहुँचती रहे।
,

0 टिप्पणियाँ
Thanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.