जीवन में अलग रास्ते की खोज हेतु आपको बहुत कुछ छोड़ना पड़ेगा 

जीवन में मुख्यतः दो प्रकार के लोगो से भेट अक्सर होती रहती है, एक वो जो अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद गंभीर और सरल तथा हंसमुख स्वाभाव के है और एक वो जो अक्सर अपने पास ना रहने वाली सुविधाओं को सोच सोच कर दिन भर रोते  रहते है।  


धरातल पर बहुत से ऐसे प्राणी है जो हर असंभव  कार्य को संभव कर दिखते है और यह सिद्ध कर जाते है की वो जो भी चाह लेंगे वो कर डालेंगे और वो ऐसा कर भी दिखाते है, हर नए कार्य को करने में अनगिनत बढ़ाएं रास्ता रोकती है और आपको पीछे धकेलती है परन्तु एक धैर्यवान और कर्मयोगी पुरुष कभी पीछे न हटकर सीधा डटकर सामना करता है और अपनी जीत हासिल करता है।  

इसी कड़ी में कुछ और भी लोग है जो अपनाकार्य अगले दिन पर टालकर अपने आपको सर्वश्रेष्ठ घोसित करने में लगे रहते है, और है जब उन्हें कोई कड़ा टास्क दिया जाता है तो वो सीधा निढाल हो जाते है, अरे ये हमसे कहाँ हो पायेगा हमने तो ऐसा कभी किया ही नहीं या ऐसा काम करना हमारे वश की बात  नहीं है इत्यादि इत्यादि।  

मित्रों इतिहास वही रचता है जो अपने सपने के लिए पुरे जूनून से लगा रहता है,वो न दिन देखता है और न ही रात बस 24 X 7 उसको सिर्फ और सिर्फ अपना लक्ष्य दिखता  है, जिस दिन आपने अपने भीतर एक जूनून पैदा कर लिया आप उसी दिन से इतिहास रचने के पथ पर अग्रसर हो जाओगे, दिन भर अपनी स्थिति का रोना रोने से दुनिया नहीं बदलेगी बल्कि वो आपको फिर एक नए असमंजस में लाकर खड़ा कर देगी।  

प्रश्न :- मेरी पढाई पूरी नहीं हुई इससे पहले ही मुझे घर छोड़ना पड़ा अब ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए ? 
उत्तर :- सर्वप्रथम आप अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए कोई छोटा मोटा रोजगार शुरू करो रोजगार भी ऐसा जिसमे काम पैसा लगता है , जैसे की कपडे प्रेस करना,गाडी धोना,चायकी रेडी लगाना या फिर आप किसी जगह  जॉब भी कर सकते है. और यदि आप अपनी पढाई कंटिन्यू करना चाहते है तो इग्नू से कई सारे कॉरेस्पोंडेंस कोर्स अवेलेबल है उसमे दाखिला लेकर यूट्यूब पर फ्री में पढाई कर सकते है।   

                         
प्रश्न :- मैं अपना गावं नहीं छोड़ सकता मेरे लिए कोई ऑप्शन है ? 
उत्तर :- आजकल टेक्नोलॉजी का दौर है और ऐसे में यदि आपको किसी विषय में विस्तृत जानकारी है तो आपको घर बैंठे भी पैसा कमाने का ऑप्शन मिल सकता है बस आपको जरूरत है सही दिशा और सही ज्ञान की,  यदि आपकी पढाई अच्छी है तो आप यूट्यूब पर टीचिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है, यदि आपमें लेखन प्रतिनभा है तो आप अच्छे अच्छे ब्लॉग्स लिखकर घर बैठे पैसा कमा सकते है, और सबसे बड़ी बात fiver , freelancer  जैसी कई सारी websites आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौक़ा देती है।  
प्रश्न :-  मुझे अंग्रेजी नहीं आती क्या मैं कोई जॉब पा सकता हूँ ? 
उत्तर :- जॉब पाना और जॉब कर पाना दोनों ही बेहद अहम् है और आज के दौर में अंग्रेजी में ही सारे कार्य किये जाते है तो ऐसे में यदि आपको अंग्रेजी नहीं आती तो थोड़ा मुश्किल होगा,पर यदि आप अपने नजदीकी शहर में किसी अंग्रेजी  संस्थान से संपर्क करके २ या ३ महीने का कोर्स कर ले तो आपको एक अलग  ही कॉन्फिडेंस मिलेगा।  और आप अपने जॉब में अलग प्रदर्शन कर पाओगे।  
प्रश्न :- मै  एक स्टार्टअप लेना चाहता हूँ पर मेरी उम्र कम है, मैं अभी 19 वर्ष का ही हूँ।  
उत्तर :- यदि आप सोचते है की आपकी उम्र कम है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है, क्या आपको पता है बहुत से ऐसे बच्चे है जो अभी हाई स्कूल में भी नहीं पहुंचे है और वो करोणो की कंपनी रन कर रहे है , कई सारे छोटे छोटे स्टूडेंट्स मिलकर बहुत से पैसे छाप रहे है और आप उम्र का रोना रोते है, कार्य करना शुरू कीजिये जल्द ही सफलता मिलेगी।  

प्रश्न :- क्या सफलता का कोई शॉर्टकट है ? 
उत्तर :- इतिहास उठा कर देख लीजिये हर एक सफल रात के लिए कई रातों की कुर्बानी दी गयी है तब जाकर सफलता का स्वाद चखा गया है, सफलता पाने के लिए कई  बार असफल भी होना पड़ता है, और तब जाकर सही मायने में असली सफलता दिखती है और उसका आनंद भी अलग ही होता है।  

सफल रास्ते 

१:- कभी खाली मत बैठो या तो किताब पढ़ो या किसी की मदद करो या फिर किसी रोजगार का प्रशिक्षण लेते रहो 
२:- कभी दूसरो को देखकर अपने काम की शुरुआत बिलकुल मत करो और यदि करना ही है तो पहले उसकी विस्तृत जानकलारी इकट्ठी कर लो 
३:- निराशा को अपने पास मत फटकने दो क्योकि हर आशावादी व्यक्ति को निराशा खा जाती है और उसको इतना कमजोर कर देती है की  उठ नहीं पाता।  
४:- अपनी सोच दूरदर्शिता वाली रखो क्योकि यदि आपकी सोच बदली तो आपका रास्ता भी बदलेगा और आपका रास्ता बदला तो आपकी मंजिल भीं बदलेगी और यदि बदले हुए रस्ते पर चलकर आपको आपकी सही मंजिल मिल जाती है तो इससे बेहतर क्या होगा।  
५ :- मिटटी से ही चिलम बनती है और मिटटी से ही दिया पर दोनों को बनाने में एक सोच का अंतर है एक लोगो के दिल फेफड़े और गुर्दा जलती है और दूसरी खुद जलकर अँधेरे से लड़ती है और किसी के घर में रौशनी पैदा करती है 
६ :- अपनी औकात पहचानो अपने समय की कीमत पर ध्यान दो आप हर क्षण हर पल हर सेकंड हर घंटे हर दिन कुछ न कुछ नया सीख सकते हो और उसको अपने जीवन में उतार  सकते हो,
७:- यदि आप किसी रस्ते पर चलते  है और आपको अभी भी मंजिल नहीं मिली है तो आप एक बार अपने द्वारा तय किये हुए रस्ते का अवलोकन अवश्य कर ले ताकि आपको आपकी गलतियों का एहसास हो जाये और आप पुनः एक नयी ऊर्जा के साथ अपना सफर तय करना शुरू करे।  
८ :- जीवन में सही रास्तो का चुनाव कैसे करे इस विषय पर बेहद वाद विवाद होता हैं पर मेरा मानना यही है आप अपने दिल पर हाथ रखे और जिस विषय पर आपको कमांड हो या जिसमे आपका दिल लगता हो वो कार्य शुरू कर दीजिये यदि आप फुल टाइम नहीं कर सकते तो पार्ट टाइम ही कर दीजिये आपका जीवन बदलते देर नहीं लगेगी।  
९:- खुद को सबसे मजबूत मानकर चलिए आपके पास भी वही है जो औरो के पास है, बस फर्क इतना है की आप चीजों को समझने में थोड़ा देर लगाते हो और लोग चीजों को आसानी से समझ जाते है। किसी भी चीज को समझने  हेतु आपको दो या तीन बार प्रयाश करना पड़ता है तो आप उसको लिखकर फिर पढ़े और समझने का प्रयाश करें , आपकी ७०% समस्या का समाधान हो जायेगा।  
१० :- अपने कार्य के प्रति आप यदि १००% वफादार है तो आप सफल होने के बहुत करीब है , अमूमन क्या होता है बहुत से लोग एक कार्य को ४ दिन लगाकर पूरा करते है और फिर आराम  करते है , परन्तु कुछ लोग १ दिन काम ६ घंटे में पूरा करने का प्रयाश करते है और जब तक कार्य को ख़तम नहीं  कर देते तब तक उठते नहीं है।  

यदि आपको लेख पसंद आया हो तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये और अपने प्रश्नो को कमेंट बॉक्स में जरूर भेजिए।  

हार्दिक आभार 
आशीष शुक्ल