बैंगन की खेती
आज के समय जब पूरी दुनिया गाँव की तरफ अपना रुख कर रही है, तो आप क्यों इतना पीछे है आप भी आगे आये और अपना अमूल्य समय अपनी खेती लगाए, खेती की कुछ ऐसी उन्नत विधियां विकसित की जा चुकी है जिसके जरिये आप थोड़ी सी ही जमीन से लाखो रुपये का उत्पादन ले सकते है, कुछ तरीके ऐसे भी है जिनके जरिये आप अपने खाली पड़े छत पर भी सब्जियों का बेहतर उत्पादन ले सकते है।
बैगन :- पूरे भारतवर्ष में बैगन बड़े चाव से खाया जाता है, लगभग हर राज्य इसका उत्पादन करते है, क्योकि यह बहुत ही आसानी से पैदा की जाने वाली सब्जी है, यदि आप अपने किचन गार्डन में बैगन के सिर्फ २ पौधे लगा देते है तो आपको पूरे ६ महीने बैगन की सब्जी हर दुसरे तीसरे दिन खाने को मिलती रहेगी।
कैसे बनाती है बैगन की खेती मालामाल ?
सही समय पर फसल लगाना और सही बीजों का चुनाव एंव उरवर्क प्रबंधन के साथ-साथ आप बैगन की खेती से मालामाल बन सकते है, जब बैगन की फसल तैयार हो जाती है तो उसकी बेहतर मार्केटिंग बेहद जरूरी है, क्योकि ऐसा अक्सर हमारे किसान भाइयों के साथ देखा गया है जब उनकी फसल तैयार हो जाती है तो वो लचर प्रबंधन से अपना नुक्सान कर बैठते है।
आइये बैगन की सब्जी उगाने और उसकी अच्छी उपज के बारे में जानने के लिए देखते है यह वीडियो।
स्मार्ट किसान नाम से संचालित इस यूट्यूब वीडियो के माध्यम से आप सब बैगन की खेती से अच्छे उत्तपादन के विषय मे कुछ राज जान पाएंगे,
हमें उम्मीद है आपको यह वीडियो पसंद आया होगा, आप सब इस वीडियो और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि आपके सभी शुभचिंतक भी आपके द्वारा शेयर किये गए वीडियो का लाभ ले सकें, धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.