!!अश्वगंधा की खेती बनाती है करोड़पति !!
प्रिय किसान भाइयों आज कल बहुत से ऐसे किसान है जो पारम्परिक खेती छोड़ कर नए दौर की खेती करके अपने और अपने गांव के लोगो को मालामाल कर रहे है।
आप भी इस पारंपरिक खेती को छोड़ कर कुछ नए तरीके आजमा सकते है, आजकल ऐसे ऐसे बीज बाज़ार में उपलब्ध है जो हर तरीके की जलवायु सहन करने की क्षमता रखते है, और अच्छी पैदावार के साथ – साथ अच्छी आमदनी भी प्राप्त कर सकत है ।
अश्वगंधा की खेती बदल रही है गांवों की तस्वीर ।
आजकल बहुत से युवा अपनी नौकरी छोड़कर गांव की तरफ अपना कदम बढ़ा रहे है, सभी युवा अपना ध्यान आयुर्वेदिक पौधे उगाने की की तरफ केंद्रित कर रहे है, इस प्रकार की खेती करने से बाज़ार में अच्छी कीमत के साथ साथ गांव में उनका कद भी बढ़ रहा है ।
आइए जानते है इस खेती के विषय में अपने इस वीडियो के माध्यम से ।
आप सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि पहले इस विषय की अच्छे से जांच कर लेे की आप के यहां इन पौधों को उगाने के बाद उसकी बिक्री के आवश्यक संसाधन है या नहीं।
यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करके इसका लाभ अपने सभी जानने वालों तक पहुंचाएं
धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.