काली मिर्च की खेती
प्रिए किसान भाइयों नमस्कार" जैसा कि आप सब जानते ही है कि आज का युवा सिर्फ पारंपरिक खेती जैसी चीजों पर डिपेंड ना होकर कुछ नया करने के लिए प्रयासरत है, हर वर्ष कुछ ना कुछ नई प्लानिंग और तकनीकी का उपयोग करके गांव के युवा शहरी इलाकों के जॉब को ठोकर मार रहे है ।
Note:–For Full information watch the video.
हमारे आज के इस कॉलम में हम आपकी काली मिर्च की खेती के विषय में जागरूक करेंगे और आपको इसकी खेती हेतु प्रेरित भी करेंगे ।
काली मिर्च
भारतीय मसालों में एक बड़ा नाम काली मिर्च के हिस्से आता है, पहले यह दक्षिण भारत के जंगलों में मुख्य रूप से उगाई जाती थी, परन्तु जैसे जैसे भारतीय वैज्ञानिकों ने इसके पौधों को देश के अन्य हिस्सों में लगाकर देखा, उन्हें सफलता मिली और आज देश के कई हिस्से में किसान इस तरीके के मसाले वाली फसल का उत्पादन कर बहुत अच्छा लाभ लेे रहे है ।
काली मिर्च से किसान एक एकड़ में लगभग 70 लाख रुपए की आमदनी प्राप्त कर सकता है, एक एकड़ में लगभग 700 पौधे मालाबार नीम, या फिर ऑस्ट्रेलियन ट्री, या फिर सगोंन के लगाए जा सकते है, अब यदि हम एक एकड़ में इसकी सही तरीके से वैज्ञानिक पद्धति से खेती करें तो हम अपने सारे सपने आराम से जी सकते है ।
आप खेती के विषय में विस्तृत जानकारी हेतु वीडियो देखें तथा आपको बीज और पौधे के लिए पूर्ण जानकारी आपको वीडियो में ही मिल जाएगी ।
यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।
0 टिप्पणियाँ
Thanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.