वर्मी कम्पोस्ट 

प्रिए किसान भाइयों यदि आप जीरो बजट खेती करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए वरदान साबित होने वाला है आइए समझते है कुछ नई तकनीकी को जो हमारे फसल और हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभप्रद है । 

फसलों के लिए वरदान है वर्मी कंपोस्ट 

बहुत पहले किस्से और कहानियों में भी फसलों के लिए मित्र कीट केचुए के विषय में अच्छी अच्छी जानकारिया मिलती थी, अब समय ऐसा आ गया है कि ना तो ये मित्र कीट रह गए है और ना ही किस्से और कहानियां । 
पहले बारिश के मौसम में बहुत से केचुए दिख जाया करते थे जो हमारी फसलों एवं हमारी भूमि को उपजाऊ करने हेतु बिना कोई दाम लिए कार्य करते थे।



वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए ऊपर दिए हुए वीडियो को ध्यान से देखिए और अपने मित्रों को भी शेयर कीजिए । 

आखिर कहां गए केचुए ? 

आजकल किसान अधिक पैदावार के चक्कर में पेस्टीसाइड और केमिकल के साथ साथ रासायनिक खादों का अत्यधिक प्रयोग कर रहा है, इन सभी केमिकल्स का हमारे शरीर पर और हमारे खेत में उपलब्ध मित्र कीटों पर बहुत ही बुरा असर पढ़ता है । यदि हम सब समय से इस  विषय पर ध्यान देते तो आज हमारी भूमि पहले की तरह उपजाऊ होती परन्तु अब काफी देर हो चुकी है । 
हमे पुनः पुरानी पद्धति को नए तरीके से अपनाकर अपने खेतों को एक बार फिर से उपजाऊ बनाना होगा । 

कौन कौन बना सकता है वर्मी कंपोस्ट? 

देश का हर एक किसान अपने घर पर बना सकता है वर्मी कंपोस्ट, आप सभी ऊपर दिए हुए वीडियो को देखे और कार्य शुरू करे। इसको करना बिल्कुल आसान है और इसके लिए सारी चीजे हमे हमारे घर के आस पास ही उपलब्ध है । 


यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते है ।