क्या आपने कभी सोचा था कि गोबर से ऐसी ऐसी चीजे भी बनायीं जा सकती है जो हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत उपयोगी है ?
प्यारे किसान भाइयों नमस्कार आज का लेख आपके लिए बेहद ख़ास और उपयोगी सिद्ध होने वाला है क्योकि हम आपको आज मिलाने जा रहे है एक ऐसी मशीन से जो आपकी बहुत बड़ी समस्या को हल कर देगी और साथ ही साथ आपको दिलाएगी इतना जोरदार मुनाफा जिसका आपको जरा भी अंदाज़ा नहीं होगा।
तो चलिए शुरू करते है आज की तकनीकी से सराबोर इस पोस्ट को, सभी से अनुरोध है की इस पोस्ट को पूरा झारूर पढ़ा करे क्योकि कई बार लोगों के पास सवाल ऐसे ऐसे होते है जिनका जवाब हम पहले ही अपने लेख में दे चुके होते है।
( गोबर को सुखाने वाली मशीन )
यह मशीन गोबर को सुखाकर उसके तरल पदार्थ को बाहर निकालते हुए गोबर का पाउडर बना देती है, इसके द्वारा जो प्रोसेसिंग होती है उसमे से जो LIQUID मटेरियल बाहर निकलता है उसको एक टंकी में स्टोर करके उसका फसलों में स्प्रे हेतु कंटेंट तैयार कर लिया जाता है बाकी जो गोबर का पाउडर बनता है उसको धूप एवं अगरबत्ती बनाने वाले व्यवसायी खरीद कर ले जाते है।
गोबर सूखाने की मशीन क्योंन लगनी चाहिए ?
बहुत से डेरी फार्म वालों के पास गोबर को इकठ्ठा करके स्टोर करने की समस्या होती है और दूसरी बात उन्हें गोबर की प्रॉसेसिंग कर के उसकी खाद बनाकर बेचने में काफी समय लग जाता है, परन्तु यदि बात की जाय इस मशीन की तो आप इससे डेली गोबर को प्रोसेस करके उसका पाउडर बनाकर हर दुसरे तीसरे दिन अच्छी आमदनी का स्रोत तैयार कर लेते है।
क्या यह मशीन महंगी आती है ?
जी बिल्कुल नहीं यह आपके बजट में और बेहद आसानी से ऑपरेट की जाने वाली मशीन होती है, इसको एक व्यक्ति अपनी घर वाली बिजली से ऑपरेट कर सकता है। इसका पूरा सेटअप लगभग 50,000 के अंदर ही हो जाता है, साथ ही साथ कई वैज्ञानिक इस तरफ भी ध्यान देकर कुछ और सस्ती मशीनरी लाने के प्रयाश में जुटे हुये है।
गाँवों के लिए बरदान है गोबर सुखाने वाली मशीन
यदि आप यह मशीन अपने गाँव में लगाते है तो बहुत से किसानों से सस्ते में गोबर खरीद कर उसका पाउडर बनाकर आप अपना कारोबार स्थापित कर सकते है, यदि 100 गाँव का एक घर है और हर घर में एक जानवर है और प्रति जानवर से यदि डेली २ किलोग्राम गोबर आप खरीदते है तो २०० किलोग्राम गोबर आपको प्राप्त हो जाता है साथ ही साथ यदि आप इसे एक हफ्ते तक करे तो १४०० किलोग्राम तक का आप गोबर एकत्रित करके उसका पाउडर बनाकर कम से कम १० से १५००० रुपये प्रति हफ्ते तक बना सकते है, गाँव में गोबर २ रुपये या चार रुपये किलो के हिसाब से मिल सकता है।
मशीन कैसे और कहाँ मिलेगी ?
गोबर सुखाने वाली मशीन कहाँ मिलेगी इसकी जानकारी आपको ऊपर संलग्न वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी आप वहां से जाकर मैन्युफैक्चरर से सीधे संपर्क कर सकते है।


1 टिप्पणियाँ
कृपया मशीन की खरीद और प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी चाहिये संजय 9811486743
जवाब देंहटाएंThanks for your valuable comment we appreciate your patience for reading and writing with the valuable information.